दतिया से पण्डोखर सरकार कि दूरी लगभग 50 किलो मीटर है यह रास्ता भांडेर होते हुए पण्डोखर गांव या या पंडोखर धाम पहुंचता है दतिया से पण्डोखर के लिए प्राइवेट बस या लोकल टैक्सी मिल जाती है लेकिन शाम होने के बाद आपको बस या टैक्सी मिलने में दिकत हो सकती है इसलिए समय से निकले
झांसी रेलवे स्टेशन से पण्डोखर धाम की दूरी लगभग 60 किलो मीटर है जोकि ये रास्ता भांडेर होते हुए पण्डोखर धाम पहुंचता है बस या लोकल टैक्सी द्वारा आ सकते है यहां से भी आपको जल्दी निकलना पड़ेगा
ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पण्डोखर सरकार धाम कि दूरी लगभग 100 किलो मीटर है आप अपनी सुविधा के अनुसार ग्वालियर से पण्डोखर धाम बस या लोकल टैक्सी द्वारा आ सकते है