श्री पण्डोखर सरकार के परम् भगत श्री गुरुशरण महाराज जी की परिक्छा

श्री पण्डोखर सरकार के परम् भगत श्री गुरुशरण महाराज जी को अनेकों बार अनेकों लोगों ने उनकी परिक्छा ली है | और हर तरहा से उन्हें गलत साबित करना चाहा कई पत्रकार व टी वी चैनल उन्हें अपने उलटे सीधे प्रशनो से उलझाते रहे लेकिन अंत में सभी उनके आगे नम मस्तक दिखे
श्री गुरुशरण महाराज जी पर श्री हनुमान बालाजी पण्डोखर सरकार जी की अनुपम कृपा है जो की पण्डोखर धाम में ब्राज मान है | श्री गुरुशरण महाराज जी ने अनेकों  लोगो के दुःख दर्द दूर किये है | अपाहिज अपंग लोगों को उनके पैरो पर चलाया है | निशंतान दम्पतिओं,गम्भीर बिमारिओ व हर जगहा से निराश लोगो की सामस्या का समाधान किया है | उन्होंने अपनी दिव्य दृस्टी से भविष्य काल के बारे में पूर्ण जानकारी दी है अनेको लोग नौकरी,व्यापर बच्चों की पढ़ाई के बारे में अपनी समस्या लेकर आते है और गुरूजी श्री हनुमान बालाजी पण्डोखर सरकार की कृपा से उन्हें मार्ग दर्शन दिखाते है श्री गुरुशरण महाराज जी कहते है की में कोई भगवान नहीं हूँ आपही की तरहा एक आम इंसान हूँ जो कुछ भी पण्डोखर सरकार मुझे दिखाते है में बोल देता हूँ और लोगो का भला हो जाता है इसमें मेरा आपसे कुछ लेना देना नहीं है में तो एक डांकिये की भांति श्री पण्डोखर सरकार का संदेसा आप तक पंहुचा देता हूँ


बोलो पण्डोखर सरकार की जय

अगर आपसे कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो किसी  भी तरह पैसो का लेनदेन न करें