पण्डोखर सरकार धाम में कब आ सकते हैं?

पण्डोखर धाम में आप कभी भी आ सकते हैं।  सरकार पण्डोखर धाम दरबार जनवरी 2022 से पहले अमावस्या से पंचमी तक रहता था, अब आपको बार बार ये नही पूछना पड़ेगा, पंडोकर सरकार धाम में कब आ सकते है?

पण्डोखर सरकार धाम में कब आ सकते हैं?


दरबार में भक्तो की अधिक भीड़ होने के कारण अब पण्डोखर धाम को साल के 365 दिनो के लिऐ खोल दिया गया है। पण्डोखर धाम 2022 में श्रद्धालुओं को गुरूजी श्री गुरशरण महाराज जी से मिलने के लिऐ, अब जादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले गुरूजी से मिलने के लिए 10 से 15 दिन भी लग जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आपकी असुविधा को देखते हुऐ, पण्डोखर आश्रम में काफी सुविधाओ पर काम किया जा रहा है। जैसे उड़ने बैठे के लिऐ,नए भवनों का निर्माण खाने पीने की व्यवस्था बाथरूम इत्यादि धाम में आने से पहले फोन अवस्य कर लें। पण्डोखर सरकार का कॉन्टेक्ट नंबर होम पेज पर दिया हुआ है। 

पण्डोखर सरकार धाम में कैसे आ सकते हैं?

धाम पण्डोखर सरकार में आने के लिऐ, कई रास्ते है।सबसे पहले आप ये देखें आपके नज़दीक रेलवे स्टेशन कोन सा है। पण्डोखर से झांसी रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है। पण्डोखर से दतिया रेलवे स्टेशन भी काफी नजदीक है। ग्वालियर से पण्डोखर सरकार धाम की दूरी लगभग,100 किलो मीटर है। झांसी से पण्डोखर आने के किए, बस या टैक्सी द्वारा आ सकते हैं। दतिया से भी आप टैक्सी या बस से आ सकते हैं।

पण्डोखर बाबा से कैसे मिल सकते है? 

पण्डोखर बाबा जी से मिलने के लिऐ सबसे पहले आश्रम में आते ही पर्ची या टोकन कटवाए टोकन कटवाने के बाद आपको टोकन नम्बर दिया जाएगा जिस पर आपका नाम, मुबाईल नम्बर और कहां से आए है। ये लिखा होगा। टोकन नम्बर के आधार पर आप गुरूजी पण्डोखर बाबा जी से मिल सकते हैं।

बाबा पण्डोखर से कब मिल सकते हैं?

बाबा पण्डोखर धाम में गुरूजी श्री गुरुशरण महाराज जी से मिलने का समय निश्चित नहीं है। टोकन लेने के बाद आपको देखना होगा,अभी किस दिन के टोकन नम्बर चल रहे है। जो आप से पहले यहां आए है, पहले उनका नम्बर आएगा। उसके बाद आपका नम्बर आएगा। यही क्रम प्रति दिन चलता रहता है। इन सब के बाद आप बाबा पण्डोखर महाराज जी से मिल सकते हैं। में आपको ये भी बता दू , पण्डोखर सरकार का नाम श्री गुरुशरण महाराज है। उन्हें गुरूजी कहे कर पुकारा जाता है। महाराज जी कहेते है, मैं कोई बाबा नही हूं आप उन्हें गुरूजी कहे सकते है।

गुरूजी से मिलने के लिए कितना खर्चा आता है?

प्रति दिन देश विदेश से लोग पूछते है। पण्डोखर सरकार की फीस क्या है? गुरूजी से मिलने के लिए आप अपनी इच्छा से दान दे सकते है। वह आपकी श्रद्धा और आपके टाईम पर निर्भर करता है। अगर आप 1 रूपए से लेकर एक लाख रूपये या उससे अधिक की पर्ची कटवा सकते है। लगभग 11000,5100, या 2100 रूपए की पर्ची कटवाएं तो आपका नम्बर जल्दी आएगा इन पैसे को आप दान या पण्डोखर सरकार की फीस बोल सकते है। पर्ची से अलग भी कुछ खर्चा हो सकता है।

पण्डोखर धाम कहां पर है?

पण्डोखर धाम मध्य प्रदेश की भांडेर तहसील के दतिया जिले में है। पण्डोखर एक गांव है। यहां पर श्री बालाजी हनुमान का बहुत ही प्राचीन मंदिर है।लोग बहुत दूर दूर से दर्शन के लिऐ यहां आते है। धाम के पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण महाराज जी हैं।यहां त्रिकालदर्शी दरबार लगता है। भक्त अपनी समस्याओं को लेकर यहां आते है।


पण्डोखर की जादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

1. श्री पण्डोखर सरकार चालीसा 

2. पण्डोखर की सच्चाई क्या है?

3. पण्डोखर आने के बाद क्या करें?

4. पण्डोखर सरकार धाम में पैसे क्यों लगते हैं?