श्री पण्डोखर सरकार धाम मे आने के बाद क्या करें पूरी जानकारी
पण्डोखर धाम में पहुँचने के बाद सबसे पहले आप टोकन पर्ची कटवाये पर्ची कटवाने के बाद पुष्पावती गंगा नदी में स्नान करें जो की पण्डोखर मन्दिर से पाँच सौ मीटर की दूरी पर बहती है और दीप दान व अगरवत्ती पूजा करें तथा पुष्पावती नदी से जल लेकर आयें नहाने के बाद आप श्री पण्डोखर हनुमान मन्दिर में जाकर जल अभिषेक करें {शिवलिंग पर जल चढ़ाऐं }कारस देव पर नारियल चढ़ाऐं और हनुमान जी के दर्शन करें तथा पण्डोखर चालीसा का ग्यारहा बार पाठ करें और ग्यारहा माला ॐ नमः शिवाय का जाप करें जिससे आपके काम व मनोकामना पूर्ण होगी
इसके बाद श्री गुरुशरण महाराज जी दरबार में टोकन नम्बर या पर्ची के हिसाब से बुलाते हैं | और भगतों की समस्या सुनते हैं | और उनका निवारण करते है