श्री पण्डोखर सरकार धाम मे आने के बाद क्या करें पूरी जानकारी

श्री पण्डोखर सरकार धाम मे आने के बाद क्या करें पूरी जानकारी 

श्री पण्डोखर सरकार धाम मे आने के बाद क्या करें पूरी जानकारी


श्रीं पण्डोखर सरकार समागम या दरबार हर महीने की अमावस्या से पंचमी तक चलता है | दरबार या समागम में कोई भी स्त्री व पुरुष या किसी भी समुदाय के व्यक्ती आ सकते है श्री गुरुशरण महाराज जी से अपनी  समस्या या समाधान के लिए आपको टोकन नम्बर लेना होगा जिसके लिए आपको अपनी सामर्थ के हिसाब से पर्ची कटवानी पड़ती है उसी हिसाब से गुरूजी से मिलने का नम्बर मिलता है आप जब कभी भी समागम में आये तो दो चार दिन का समय लेकर आये भगतो की अधिक भीड़ होने के कारण समय लग सकता है क्योकि श्री गुरुशरण महाराज सभी भगतो से स्वंम ही मिलते है | 

पण्डोखर धाम में पहुँचने के बाद सबसे पहले आप टोकन पर्ची कटवाये पर्ची कटवाने के बाद पुष्पावती गंगा नदी में स्नान करें जो की पण्डोखर मन्दिर से पाँच सौ मीटर की दूरी पर बहती है और दीप दान व अगरवत्ती पूजा करें तथा पुष्पावती नदी से जल लेकर आयें नहाने के बाद आप श्री पण्डोखर हनुमान मन्दिर में जाकर जल अभिषेक करें {शिवलिंग पर जल चढ़ाऐं }कारस देव पर नारियल चढ़ाऐं और हनुमान जी के दर्शन करें तथा पण्डोखर चालीसा का ग्यारहा बार पाठ करें और ग्यारहा माला ॐ नमः शिवाय का जाप करें जिससे आपके काम व मनोकामना पूर्ण होगी
इसके बाद श्री गुरुशरण महाराज जी दरबार में टोकन नम्बर या पर्ची के हिसाब से बुलाते हैं | और भगतों की समस्या सुनते हैं | और उनका निवारण करते है

अगर आपसे कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो किसी  भी तरह पैसो का लेनदेन न करें