About Us



श्री पण्डोखर सरकार धाम मध्यप्रदेश के दतिया जिले की भंडेर देहशील में स्थित पण्डोखर गाँव है। यहाँ पर देश विदेश से चलकर लोग आते है।
 इस गाँव के समीप पुष्पावती गंगा नदी है जिस में लोग स्नान कर के, श्री हनुमान बालाजी पण्डोखर सरकर के दर्शन करते है। श्री हनुमान जी ही पण्डोखर सरकार है। यहाँ पर हनुमान जी का प्राचीन मन्दिर है। जिसके दर्शन मात्र से लोगो के दुःख दूर हो जाते है। कहा जाता है, महाभारत के समय पांडवो ने हनुमान जी का मन्दिर बनाया था।आज लोग दूर -दूर से यहाँ दर्शन के लिए आते है।
पण्डोखर सरकार की महिमा अपरम्पार है। श्री गुरुशरण महाराज जी 2022 वर्तमान में पण्डोखर मंदिर के पीठाधीश्वर है। पूरे आश्रम की व्यवस्था व देख रेख उनके आशीर्वाद से होती रहती है।

 आपको अपनी आखों और कानो पर यकीन नहीं होगा, महाराज जी किसी भी व्यक्ति के present, past and future ke बारे में सब कुछ बता देते हैं। श्री गुरुशरण जी को श्री बालाजी हनुमान पण्डोखर सरकार की असीम कृपा प्राप्त है। उनकी एक नजर पढ़ते ही भूत बाधा समाप्त हो जाती है।

अगर आप धाम में आना चाहते हैं। तो 

पंडोकर धाम के बारे में जादा जानकारी के लिए नीचे और पढ़े पण्डोखर धाम कहां पर है? धाम का पता क्या है?आश्रम में गुरूजी से मिलने कब आ सकते है? गुरूजी से कैसे मिल सकते है? धाम की फीस कितनी है? यहां आने के बाद क्या करें? और भी बहुत सारे सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जाएंगे।

 अगर आपसे कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो किसी  भी तरह पैसो का लेनदेन न करें 

नीचे और पढ़े