पण्डोखर सरकार का जीवन परिचय। Pandokhar Sarkar ka jeevan parichay


पण्डोखर सरकार कोन है? पण्डोखर धाम का पता क्या है? और पण्डोखर सरकार धाम कहां पर है? पण्डोखर सरकार का जीवन परिचय के बारे मे विस्तार से जानेगें 


Pandokhar Sarkar ka jeevan parichay





पण्डोखर सरकार का जीवन परिचय

पण्डोखर सरकार और श्री गुरुशरण महाराज का जीवन परिचय एक ही है। श्री पण्डोखर सरकार
का पूरा नाम पंडित श्री गुरुशरण शर्मा है। उनके पिता का नाम पंडित श्री अशोक कुमार शर्मा है।गुरुशरण शर्मा का जन्म 15 अप्रैल सन 1983 को भिंड जिले की लहार तहसील के गावों बरहा मध्य प्रदेश मे हुआ था श्री गुरुशरण शर्मा ने छोटी कक्षा तक पढ़ाई की है। ब्रह्मण परिवार होने के कारण बचपन से ही पूजा पाठ मे लगे रहते थे धीर-धीरे उनका मन वेराग मे लगने लगा और अध्यात्म की ओर जाने लगे गुरुशरण शर्मा उर्फ पण्डोखर सरकार मे अनंत शक्तियां समाहित है। वो किसी भी व्यक्ती को देखते ही उसके भूतकाल भविष्य और वर्तमान के बारे में बता देते है। इस कारण से पण्डोखर सरकार को त्रिकाल दर्शी भी कहा जाता है। वर्तमान मे श्री गुरुशरण महाराज पण्डोखर धाम के पीठाधीश् है। पंडोकर सरकार धाम मे प्रति दिन हजारों की संख्या मे श्रद्धालू आते है। जिनकी समस्या का समाधान श्री गुरुशरण महाराज स्वम करते है।

पण्डोखर सरकार कोन है। Pandokhar kon Hain

गावों मे एक बहुत ही प्राचीन श्री हनुमान बालाजी का मन्दिर है। हनुमान बालाजी को ही पण्डोखर सरकार बोलते है। श्री गुरुशरण महाराज पीठाधीश् होने के कारण उनको भी पंडोकर सरकार बोलते है। कहा जाता है पांडवो ने ही श्री हनुमान बालाजी की प्रतिमा का निर्माण किया था पांडवो ने यहां पर हनुमान जी की पूजा अर्चना की थी इसी के कारण इस गावों का नाम पण्डोखर है। श्री गुरुशरण महाराज के चमत्कार के कारण दूर - दूर से लोग यहां आते है और पंडोकर का नाम श्री पण्डोखर सरकार धाम है।

पण्डोखर धाम का पता क्या है। Pandokhar Dham ka pata kya hain

पण्डोखर सरकार धाम मध्य प्रदेश में है। गावों का नाम- पण्डोखर तहसील- भांडेर जिला- दतिया है देश विदेश से लोग अपनी मनोकामना लेकर यहां आते है जिनको हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती हैं। यहां आकर लोग की मां पुष्पवती नदी में स्नान कर ने मात्र से परेशानी दूर हो जाती है।

पण्डोखर सरकार धाम कहां पर है। Pandokhar Dham Kahan pr hain

झांसी रेलवे स्टेशन से पण्डोखर धाम की दूरी 60 किलो मीटर है। दतिया से पण्डोखर धाम की दूरी 50 किलो मीटर है। झांसी से पंडोकर आने के लिए बस और कार चलती है धाम तक आने में दो तीन घंटे लग जाते है कभी कभी देर शाम को धाम मे आने के लिए कुछ नहीं मिलता इसलिए आप अपनी पर्सनल गाड़ी लेकर भी यहां आ सकते है


इस आर्टिकल मे गुरुशरण महाराज जी के बरे मे जानकारी दी गई है और आप धाम कहां पर है अतः आप कैसे आ सकते है। आगर आप गुरुशरण जी का एड्रेस एंड मोबाइल नंबर जानना चाहते है तो होम पेज पर जा सकते है।    https://pandokharsarkar.blogspot.com/



आप अपने सुझाव या कोई जानकारी कॉमेंट में पूछ सकते है।