पंडोखर धाम में आने के बाद क्या करें?। पंडोखर सरकार की फ़ीस कितनी है

 पंडोखर धाम मे आने के बाद क्या करें ?Pandokar dham aane ke bad kya karen

सबसे पहले आप टोकन कटवाये टोकन कटवाने के बाद पुष्पावती गंगा नदी में स्नान करें, जो की पण्डोखर धाम मन्दिर से ५०० सौ मीटर की दूरी पर है। दीप दान व अगरवत्ती पूजा करें तथा पुष्पावती नदी से जल लेकर आयें नहाने के बाद आप श्री पण्डोखर हनुमान मन्दिर में  कारस देव पर नारियल चढ़ाऐं और शिव लिंग पर जल चढ़ाएं। हनुमान जी के दर्शन करें तथा पण्डोखर चालीसा का किताब के द्वारा ग्यारहा बार पाठ करें और ग्यारहा माला ॐ नमः शिवाय का माला से जाप करें जिससे आपके काम व मनोकामना पूर्ण होगी।

इसके बाद श्री गुरुशरण महाराज जी दरबार में टोकन नम्बर  के हिसाब से बुलाते हैं । और भगतों की समस्या सुनते हैं । और उनका निवारण करते है। पंडोखर धाम मे आने से पहले 10 से 15 दिन का टाईम निकाल कर ही यहां आए धाम में बहुत भीड़ रहती है सभी को गुरुजी से मिलने में बहुत टाईम लगता है।


पंडोखर धाम में कब आ सकते हैं? Pandokhar dham me kab aa sakte hain

पण्डोखर धाम में आप कभी भी आ सकते हैं।लेकिन  आप कम से कम एक हप्ते का टाईम निकाल कर ही यहां आए 

पण्डोखर धाम दरबार पहले अमावस्या से पंचमी तक  ही रहता था। पंडोकर सरकार धाम दरबार में भक्तो की अधिक भीड़ होने के कारण अब पण्डोखर धाम को साल के 365 दिनो के लिऐ खोल दिया गया है। श्रद्धालुओं को गुरूजी से मिलने के लिऐ, अब जादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। और न ही खाने पीने की समस्या होगी आपकी असुविधा को देखते हुऐ, पण्डोखर आश्रम में काफी सुविधाओ पर काम किया जा रहा है। जैसे उठने बैठने के लिऐ,नए भवनों का निर्माण खाने पीने की व्यवस्था बाथरूम इत्यादि धाम में आने से पहले फोन अवस्य कर लें। पण्डोखर सरकार का कॉन्टेक्ट नंबर होम पेज पर दिया हुआ है।


पंडोखर सरकार की फ़ीस कितनी है? pandokhar sarkar ki fees kitni hain

पंडोकर सरकार से मिलने के लिए आपको काफी जेब ढीली करनी पड़ेगी गुरुजी से मिलने के लिए, आपको टोकन कटवाना पड़ता है। टोकन आप अपने टाईम के हिसाब से कटवा सकते है। पंडोखर सरकार की फ़ीस 21000,11000,5100,2100,1100,500,100, इन मे से कोई भी एक टोकन कटवा सकते हो जितना गुड डालोगे उतना ही मीठा होगा अर्थात् 21000 रूपए मे आपका नंबर जल्दी से जल्दी आएगा और 100 रूपए मे काफी दिन लग सकते हैं।


पंडोखर धाम जाने का रास्ता क्या है?pandokhar dham Jane ka rasta kya hai

श्री पण्डोखर सरकर धाम दरबार में आने के लिये आप झाँसी रेलवे स्टेशन या ग्वालियर रेलवे स्टेशन से आ सकते है झाँसी रेलवे स्टेशन से पण्डोखर गाँव की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है पण्डोखर जाने के लिए बस द्वारा या निजी टेक्सी द्वारा जाया जा सकता है जबकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पण्डोखर की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है यहाँ से भी आप बस द्वारा जा सकते है लेकिन आपको बस बदल -बदल कर जाना पड़ सकता है पण्डोखर धाम पहुंचने के लिए आपको शाम को जल्दी पहुंचना होगा जिससे आपको बस या टेक्सी मिल सके पण्डोखर कोई शहर नहीं है | एक गाँव है |पंडोकर जाने के अनेकों यात्री आपको रास्ते मे भी मिल जाएंगे लेकिन उन से भी सावधान रहें रात के समय पंडोखर के लिए न निकले